जो केहते है कौन है जरांगे
उनके लिए मैने लिखा हुआ ये मुशायरा,
____________________________
कौन है जरांगे ?
जो दुश्मनो की आँधी और तुफानोको पैरो तले कुचल बढा है आगे, वो है जरांगे.
जो है तो अकेला लेकीन करोडो लोग जिसके लिये दुआ मांगे, वो है जरांगे.
बुजुर्गोसे लेके बच्चो तक जिसके आने की आस लगे, वो है जरांगे.
जिसकी एक पुकार के कारण, पराये मराठे भी हो गए सगे
वो है जरांगे.
शान ए हिंदुस्थान के पुरे मराठा सल्तनत का जो बना है सरदार, वो है जरांगे, वो है जरांगे
विशाल गरड
३० नोव्हेंबर २०२३
No comments:
Post a Comment